
Aditya Narayan-Shweta Wedding: बारात लेकर पहुंचे आदित्य नारायण, बेटे की शादी में झूमकर नाचे उदित नारायण
अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए पहुंचे आदित्य नारायण
पिछले काफी समय से आदित्य नारायण की शादी की जोर शोर से चर्चा चल रही है। आखिरकार आज वह दिन आ ही गया। आदित्य नारायण अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए ढोल बाजे के साथ पहुंचे हैं।
शादी जुहू के इस्कॉन टेंपल में

यह शादी जुहू के इस्कॉन टेंपल में आयोजित की गई है, जहां लड़की और लड़के वाले अपनी पूरी तैयारी के साथ पहुंच चुके हैं।
शादी की खुशी

आदित्य अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उनकी यह खुशी उनके साथ-साथ परिवार के सभी लोगों के चेहरे पर साफ नजर आ रही है।
दुल्हन की ही तरह तैयार नजर आई काली कार

दुल्हन को अपने साथ ले जाने के लिए बाहर दुल्हन की ही तरह तैयार नजर आई यह चमचमाती हुई काली कार।
कई दिनों से जोर-शोर से चल रही थी शादी की तैयारियां

आदित्य आज 1 दिसंबर को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी कर रहे हैं। कई दिनों से जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही थीं और इसके लिए आदित्य ने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी।
फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर

इस शादी से जुड़ी कई फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ चुके हैं, जिनमें परिवार वालों की खुशियां और उत्साह देखते बन रही है।
भांगड़ा करते पहुंचे आदित्य नारायण

आदित्य नारायण की बारात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह जमकर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं।
aditya-barat8

रिसेप्शन 2 दिसंबर को

बता दें कि आज 1 दिसंबर को शादी के बाद 2 दिसंबर को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रिसेप्शन मुंबई के एक फाइव स्टार होटेल में होगा।
शादी में कोरोना के नियमों का पालन

बताया जाता है कि इस शादी में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए केवल 50 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। परिवार वाले इस शादी में खूब जमकर नाचे।
पिछले 10 सालों से रिलेशनशिप में थे दोनों

बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल पिछले 10 सालों से रिलेशनशिप में हैं और कुछ वक्त पहले ही आदित्य ने अपने इस रिश्ते के बारे में पब्लिकली बताया था।