
Apple iPhone 12 सीरीज के धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल ने आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) को 999 डॉलर यानी 73,000 रुपये और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) को 1099 डॉलर यानी 80,600 रुपये में लॉन्च किया गया है। ऐपल ने आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini) को भी लॉन्च किया है। आईफोन मिनी को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें सभी फीचर्स आईफोन 12 वाले हैं।
कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5जी स्मार्टफोन है। iPhone 12 mini के 5.4 इंच साइज वाले वेरियंट को 699 डॉलर यानी 51,200 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं iPhone 12 mini के 6.1 इंच साइज वाले वेरियंट को 799 डॉलर यानी 58,600 रुपये में लॉन्च किया है।
जानें आईफोन 12 की स्पेसिफिकेशंस
पहली बार आईफोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे इस स्मार्टफोन की स्पीड तो बढ़ी ही है, साथ ही इसका परफॉर्मेंस भी बेहतर हुआ है। आईफोन 12 को blue, red, black, white और green कलर में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन नए A14 Bionic processor से लैस हैं, जो कि दुनिया की सबसे अडवांस्ड टेक्नॉलजी है।
आईफोन 12 डुअल कैमरे से लैस है, जिसमें अल्ट्रा वाइड, नाइट मोड समेत अन्य फीचर्स हैं। आईफोन 12 में वीडियो शूट करने के लिए नाइट मोड टाइम लेप्स फीचर दिया गया है। आईफोन 12 में मैगसेफ (MagSafe) चार्जिंग फैसिलिटी दी गई है, जो कि वायरलेस फास्ट चार्जिंग के लिए बेस्ट है।
होमपैड मिनी (Homepad Mini)
होमपैड मिनी (Homepad Mini) को दो कलर में उपलब्ध होमपैड मिनी को 99 डॉलर यानी 7,268 रुपये में खरीद सकते हैं। यह ऐपल का स्मार्ट स्पीकर है, जो डिजाइन के साथ ही बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी के साथ है। साथ ही इसमें प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंस फीचर भी है, जो आपके होमपैड एक्सपीरियंस को बेहतर करता है। यह स्पीकर ऐपल S5 चिप से लैस है। होमपैड मिनी को ऐपल सीरी से कनेक्ट कर आप मेसेज भी भेज सकते हैं। इसके जरिये आप लाइट ऑफ कर सकते हैं, गेट लॉक कर सकते हैं।