
CM योगी की अधिकारियों को दो टूक, कहा-भ्रष्टाचारियों के वेतन से हो जनता की गाढ़ी कमाई की वसूली
सीएम ने रविवार को बरेली मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान योगी ने कहा विकास योजनाओं की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए शासन, जिला और कार्यदायी संस्थाएं परियोजनाओं की नियमित निगरानी करें। विकास का पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है। इसके पाई-पाई का सदुपयोग हो। पैसा जिस मद का है, अनिवार्य रूप से उसी में खर्च करें। अगर कहीं भ्रष्टाचार की शिकायत आती है तो उसकी जांच कराएं। दोषी के वेतन से उसकी वसूली करें। जरूरी हो तो उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही हो।
कोविड अस्पतालों और आईसीयू बेड्स की संख्या में होगा इजाफा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में आईसीयू बेड्स की संख्या और बढ़ाई जाए। अस्पतालों में दवाई और ऑक्सिजन की पूरी उपलब्धता हो, जिससे इलाज में कोई दिक्कत न आए। लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यह कांटैक्ट ट्रेसिंग पूरी सक्रियता के साथ हो। अधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें।