
Dharmendra Birthday: 85 के हुए बॉलिवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र, बोले- जी भरकर जी है मैंने जिंदगी
अपनी जिंदगी पर आगे बात करते हुए धर्मेंद्र बोले, ‘मैंने अपनी जिंदगी जी भरकर जी है, और जिंदगी ने मुझे जवान रखा है। मैं 85 साल की उम्र में भी काम करने को तैयार हूं। मैं ‘अपने 2′ में भी किसी बुजुर्ग का किरदार नहीं निभाऊंगा। इस फिल्म में इमोशंस होंगे लेकिन एक थ्रिल एलिमेंट भी जरूर रखा जाएगा।’
धर्मेंद्र देश के हालात से भी चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर वह पहले ही कोरोना के बारे में कई वीडियोज शेयर कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘लोग कोरोना वायरस को भी भूल गए हैं। देशभर में अफरा-तफरी फैली है। मैं अपना जन्मदिन कैसे मनाऊं? हम सब भारत मां के बच्चे हैं। मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। किसी की शराफत, मजबूरी या इंसानियत का फायदा न उठाएं। किसान क्या बोलना चाहते हैं, उनकी बात एक बार सुन लो। वो सड़कों पर बैठे हैं इतनी सर्दी में। एक आपसी संवाद से हल निकल सकता है।’
बता दें कि धर्मेंद्र पिछले काफी समय से मुंबई से दूर अपने फार्महाउस पर रहते हैं। अपनी मां को याद करते हुए धर्मेंद्र इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, ‘मां भगवान होती है। उसके बिना कैसे जन्मदिन मना लूं। बस रस्में निभाता हूं और तनहाई में मां को याद करके रो लेता हूं। वो जब थी तो मेरे जन्मदिन पर हलवा बनाती थी।’ धर्मेंद्र अब ‘अपने 2’ में अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी यानी करण देओल के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।