
Farmers Protest Live Updates: शाह से मिलने पहुंचे अमरिंदर, कुछ देर में केंद्र की किसानों से बात
नई दिल्ली
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए आज कि दिन अहम है। केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ किसान प्रतिनिधि बैठक करने वाले हैं। इस बीच, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बता दें कि किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पंजाब समेत देश के कई राज्यों के किसान इस कानून का विरोध कर रहे हैं। आइए जानते हैं LIVE अपडेट..
-केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार लगातार किसानों से बात कर रही है। आज चौथे दौर की बातचीत होनी है। हमें कुछ सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है।
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए आज कि दिन अहम है। केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ किसान प्रतिनिधि बैठक करने वाले हैं। इस बीच, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बता दें कि किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पंजाब समेत देश के कई राज्यों के किसान इस कानून का विरोध कर रहे हैं। आइए जानते हैं LIVE अपडेट..
-केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार लगातार किसानों से बात कर रही है। आज चौथे दौर की बातचीत होनी है। हमें कुछ सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है।
-किसान आंदोलन पर बातचीत के लिए पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे हैं।
-किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज की बातचीत सफल रहेगी। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो किसान अगले साल रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेंगे।
-किसान नेता सरकार से बातचीत के लिए किसान भवन पहुंचे। 40 किसान नेता विज्ञान भवन में केंद्र सरकार के मंत्रियों के करेंगे बात।