
KBC 12: अमिताभ बच्चन ने की IMF चीफ गीता गोपीनाथ की तारीफ, इकोनॉमिस्ट ने दिया ये रिऐक्शन
गीता गोपीनाथ ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा, ‘मुझे नहीं लगता है कि कभी इसे भूल पाऊंगी। मैं अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हूं। मेरे लिए यह बहुत खास है।’ अमिताभ बच्चन ने गीता गोपीनाथ की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘धन्यवाद गीता गोपीनाथ जी, मैंने जो कुछ भी कहा है, वह इमानदारी से कहा है।’
हालांकि, अमिताभ बच्चन की गीता गोपीनाथ यह टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने अमिताभ बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत दुख हुआ उन्होंने सिर्फ आपके लुक्स की तारीफ की। आपकी उपलब्धि पर उनका ध्यान नहीं गया। मैं दावे के साथ कहता हूं अगर स्क्रीन पर रघुराम राजन या फिर कौशिक बसु होते तो वह ऐसा नहीं कहते, खैर गीता गोपीनाथ आपको बधाई।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अर्थशास्त्र में ज्यादातर लड़कियां, जिन्हें मैं जानता हूं वे सुंदर ही हैं। मिस्टर बच्चन को को-एड इकोनॉमिक्स संस्थानों में जाने की जरूरत है।’