
LIVE: मुंबई में 3 जगहों पर NCB की छापेमारी, रकुलप्रीत-करिश्मा-क्षितिज से आज होगी पूछताछ
रकुलप्रीत सिंह NCB ऑफिस के लिए निकलीं
रकुलप्रीत सिंह एनसीबी ऑफिस के लिए निकल चुकी हैं। अपने घर से एनसीबी ऑफिस पहुंचने में उनको करीब आधा घंटा लगेगा।
टीवी ऐक्टर्स के घर मिला ड्रग्स, 3 जगह एनसीबी की छापेमारी
वहीं टीवी ऐक्टर्स सनम और अबिगैल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दोनों के घर से थोड़ी मात्रा में ड्रग्स भी मिली है। ड्रग्स लेने के आरोप में केस दर्ज हो गया है। इसी बीच मुंबई में 3 जगह NCB छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि अंधेरी और पोवाई की तीन लोकेशंस पर रेड हो रही है।
जया साहा से पूछताछ में सामने आए थे कई नाम
रिया चक्रवर्ती के ड्रग चैट्स में टैलंट मैनेजर जया साहा का नाम भी था। इसके बाद एनसीबी ने जया से कई राउंड पूछताछ की, जिसमें बॉलिवुड के बड़े ऐक्टर्स के नाम सामने आए। जया साहा पर इन ऐक्टर्स को ड्रग उपलब्ध कराने का भी आरोप है। अब तक सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत, दीपिका पादुकोण और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम सामने आ चुके हैं। इन पर ड्रग्स लेने का आरोप है। सिमोन खंबाटा से एनसीबी शुक्रवार को पूछताछ कर चुकी है।