
Maniesh Paul Corona Positive: मनीष पॉल भी कोरोना पॉजिटिव, ‘जुग जुग जियो’ की टीम पर संक्रमण का खतरा
हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष को हल्का बुखार आया था, जिसके बाद वह मुंबई लौट आए थे। यहां आकर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई। हालांकि, मनीष ने अभी तक खुद सोशल मीडिया के जरिए अपनी तबीयत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
वरुण धवन ने किया कंफर्म
दूसरी ओर, वरुण धवन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की पुष्टि की है। वरुण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट जरिए यह बात कंफर्म की है। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘विटामिन दोस्त.. इस पैनेडमिक में मैं अपने काम पर वापस लौटा और कोविड-19 का शिकार हो गया। प्रोडक्शन हाउस की तरफ से हर तरह की सावधानी बरती गई थी, लेकिन जींदगी में कुछ भी तय नहीं होता, खासतौर पर कोविड-19, प्लीज अपना ज्यादा खयाल रखें। मैंने अपने लिए गेट वेल सून के मैसेज देख रहा हूं, उसके लिए शुक्रिया।