
NCB ने दीपिका से पूछा- करिश्मा से कितनी बार ड्रग्स मंगवाया? 4 राउंड सवालों का जवाब देंगी ‘मस्तानी’
शनिवार को जैसे ही दीपिका क़रीब 10 बजे पूछताछ के लिए पहुंची, सबसे पहले NCB अधिकारियों ने उनसे उनका फ़ोन ले लिया। इसके बाद पांच सदस्यों की टीम ने दीपिका से पूछताछ शुरू की। इस टीम को केपीएस मल्होत्रा लीड कर रहे हैं। सवाल-जवाब शुरू करने से पहले दीपिका को NDPS ऐक्ट समझाया गया है।
चार राउंड सवाल-जवाब में क्या-क्या
NCB की टीम दीपिका से चार राउंड में सवाल-जवाब करेगी। गेस्टहाउस की दूसरी मंज़िल पर दीपिका से पूछताछ हो रही है। पहले राउंड में दीपिका से करिश्मा के साथ ड्रग चैट को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। ये वही चैट हैं, जिसमें दीपिका ने पूछा था- माल है क्या?
क्या ड्रग केस में दीपिका पादुकोण की हो सकती है गिरफ्तारी? जानें, लीगल एक्सर्ट्स का जवाब
टैलंट मैनेजमेंट कंपनी पर भी पूछे जाएंगे सवाल
इसके बाद दीपिका से उस अमित के बारे में पूछा जाएगा जिसका नाम चैट में आया है। दीपिका से करिश्मा संग दोस्ती के बारे में भी पूछा जाएगा। जबकि दूसरे राउंड में उनसे जया साहा और क्वान टैलंट मैनजमेंट एजेन्सी को लेकर सवाल पूछे जाएंगे।
NCB ने तैयार की लंबी लिस्ट, दीपिका-सारा-श्रद्धा से पूछे जा सकते हैं ये सवाल