
PM मोदी ने बर्थडे मेसेज का सिलेब्स को दिया जवाब, ट्वीट में की करण जौहर की तारीफ
करण जौहर ने मेसेज पर पीएम का जवाब
करण जौहर ने पीएम मोदी के लिए लिखा था, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आपके साथ सिनेमा के लिए प्यार और इसकी पूरी दुनिया पर छाप के बारे में आपसे बात करना मेरा सौभाग्य रहा है। आपकी कृपा, गर्मजोशी और समझ हमेशा मार्गदर्शक रही है। इस मेसेज के बाद करण जौहर को प्रधानमंत्री ने धन्यवाद दिया और तारीफ भी की। उन्होंने लिखा, बेशक! आपका सिनेमा के लिए पैशन सराहनीय है।
कंगना और विवेक ओबरॉय का खास मेसेज
को कंगना रनौत ने वीडियो मेसेज के साथ खास मेसेज दिया था। वहीं विवेक ओबरॉय और अनुपम खेर की मां ने भी वीडियो मेसेज के जरिए उनको शुभकामनाएं दी थीं। इसके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अक्षय कुमार सहित कई सिलेब्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट के जरिये विश किया था।