
Sandalwood Drug Case: CCB ने ऐक्टर अकुल बालाजी और संतोष कुमार को भेजा समन
अधिकारी ने आगे कहा कि उन्हें शनिवार को सुबह 10 बजे सीसीबी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। टेलीविजन-धारावाहिकों और कुछ फिल्मों में अभिनय कर चुके अकुल बालाजी ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है।
इस मामले में पुलिस ऐक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, आरटीओ क्लर्क बी के रविशंकर, राहुल थोंस और साइमन नामक एक नाइजीरियाई समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन पर नशीले पदार्थों के तस्करों के जरिए रेव पार्टियों के दौरान मादक द्रव्य पहुंचाने और उसका सेवन करने के आरोप हैं।