
VIDEO: अंकिता लोखंडे ने किया नेहा कक्कड़ के गाने पर डांस, फैन्स ने लिखा- सुशांत से ज्यादा विकी जैन…
अंकिता ने टोनी कक्कड़ के गाने पर भी किया डांस
अंकिता ने येलो ड्रेस में वीडियो डाला है। इसमें उन्होंने ‘मैं ता व्याह करना दतेरे नाल’ गाने पर क्यूट एक्सप्रेशंस दिए हैं। एक और वीडियो में अंकिता टोनी कक्कड़ के वीडियो नाच ‘मेरी लैला’ पर मस्त होकर नाचती दिख रही हैं। रीसेंटली एक अवॉर्ड शो के दौरान अंकिता ने अपने परफॉर्मेंस से सुशांत को ट्रिब्यूट दिया था।
फैन्स ने निकाला गुस्सा तो कुछ आए अंकिता के साइड
अंकिता के इस वीडियो पर फॉलोअर्स ने कई तरह के कॉमेंट्स किए हैं। कुछ का कहना है कि अंकिता को वे सुशांत के लिए फॉलो कर रहे हैं लेकिन वह इस काबिल नहीं हैं। वहीं कुछ उनके बचाव में भी आए हैं कि क्या अंकिता को खुश रहने का हक नहीं? वहीं एक और फॉलोअर ने लिखा है, उम्मीद करते हैं कि वह विकी के दिल और आत्मा से पूरी तरह जुड़ जाएंगी, सुशांत से भी ज्यादा।
अंकिता और विकी जैन की शादी की हैं खबरें
बता दें कि सुशांत और अंकिता 6 साल तक रिलेशनशिप में थे। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए थे। अब अंकिता की जिंदगी में विकी जैन हैं। खबरें हैं कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं।