
Video: फार्महाउस के जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं सलमान खान, RADHE की है तैयारी
बची हुई है फिल्म की 4-5 दिनों की शूटिंग
सलमान ने अपने फार्महाउस में ही जिम का पूरा सेटअप बनाया है। उनकी फिल्म ‘राधे’ की 4-5 दिनों की शूटिंग बची हुई है। हाल ही फिल्म की डबिंग का काम भी शुरू हो गया है। रणदीप हुडा ने डबिंग की तस्वीर शेयर की थी। बताया जाता है कि फिल्म के क्लाइमेक्स सीन का कुछ हिस्सा अभी शूट होना बाकी है।
भाई की उम्र नहीं मसल्स देखिए
सलमान खान इस उम्र में भी बॉलिवुड के सबसे फिट ऐक्टर्स में से एक हैं। बी-टाउन में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज शुरू करने वाले सलमान वीडियो में हेवी वेट से एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके मसल्स देखकर यही लगता है कि अभी बहुत जान बाकी है।
3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है ‘बिग बॉस’
सलमान खान ने हाल ही अपने फिटनेस ब्रांड ‘बीइंग स्ट्रॉन्ग’ की भी शुरुआत की है। इसके तहत सलमान जहां जिम की मशीनें बेच रहे हैं, वहीं अपने ब्रांड नेम से जिम भी शुरू कर रहे हैं। सलमान खान जल्द ही टीवी पर ‘बिग बॉस’ का 14वां सीजन लेकर आ रहे हैं। यह शो 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। जबकि सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। ‘राधे’ साल 2009 में रिलीज ‘वॉन्टेड’ का सीक्वल है। इस फिल्म को भी प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं।